आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर में दो भारतीय, 2024 में मंधाना-दीप्ति चमके

dipti mandhana 2025 01 5b9227aaca30ff94b5675908ffbe2530 3x2 4Ifstz

भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को ICC की वर्ष 2024 की महिला वनडे टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी ने 24 जनवरी को एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी. ये दोनों खिलाड़ी पिछले वर्ष वनडे प्रारूप पर अमिट छाप छोड़ने वाली 11 खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाली हैं.. टीम की कप्तान दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड को सौंपी गई है.

प्रातिक्रिया दे