
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 25 टी-20 खेले गए। 14 में भारत और 11 में इंग्लैंड को जीत मिली. भारत में दोनों टीमों ने 12 मैच खेले, यहां भी टीम इंडिया आगे है। टीम ने 7 और इंग्लैंड ने 5 मैच जीते हैं.इंग्लैंड ने भारत में इस फॉर्मेट की आखिरी सीरीज 14 साल पहले 2011 में जीती थी. उनके बाद 3 सीरीज खेली गई, जिसमें दो भारत ने जीते और एक ड्रॉ रही.मौजूदा टीम में टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव टीम के टॉप स्कोरर हैं। सूर्या ने 79 मैचों में 2570 रन बनाए हैं वहीं बॉलिंग में अर्शदीप सिंहने पिछले मैच में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़कर टॉप विकेट टेकर बने थे. अर्शदीप सिंह ने 97 विकेट लिए हैं। वहीं, चहल के नाम 96 विकेट हैं.