India Vs Bangladesh Super 6 match Live Score: आईसीसी अंडर 19 टी20 महिला विश्व कप में भारत अपने तीनों ग्रुप मुकाबले जीतकर सुपर सिक्स में पहुंचा है. वेस्टइंडीज, मलेशिया और श्रीलंका को भारतीय टीम ने हराया था. दूसरी ओर बांग्लादेश टॉप टीमों के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
भारत ने टॉस जीता, बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला
![भारत ने टॉस जीता, बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला 1 Screenshot 2025 01 26 121700 2025 01 b2111c153dbe27097abc7c4f0420571a 3x2 ZWlFOb](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot-2025-01-26-121700-2025-01-b2111c153dbe27097abc7c4f0420571a-3x2-ZWlFOb.jpeg)