
Market trend: निफ्टी 50 इंडेक्स को पिछले दो हफ़्तों से कायम 23,000-23,400 के रेंज को पार करने की ज़रूरत है। यह रेंज टूटने पर ही इसकी दिशा साफ होगी। बाजार जानकारों का कहना है कि 23,000 से नीचे जाने पर निफ्टी के लिए 22,800-22,600 की ओर फिसल सकता है। जबकि 23,400 से ऊपर जाने पर इसमें 23,600-23,800 का लेवल देखने को मिल सकता है