Startup News: जब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) खुद के लिए एक UPI (यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) ऐप बना रही थी तो इसने BHIM डेवलप करने के लिए जस्पे (Juspay) से संपर्क किया था। अब जस्पे इस साल 2025 का पहला यूनिकॉर्न बनने की राह पर है। चेक करें कि फिनटेक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जस्पे कितना फंड जुटा रही है और इसकी सेहत कैसी है?