Tech War: इस महीने की शुरुआत में डीपसीक ने एक नया ओपन-सोर्स एआई मॉडल आर1 लॉन्च किया। एआई की दुनिया में चीन को अमेरिका से वर्षों पीछे माना जा रहा था लेकिन वहां के एआई स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) के लेटेस्ट एआई मॉडल ने अमेरिकी कंपनियों को तगड़ा झटका दे दिया। हालांकि अब आरोप लग रहे हैं कि डीपसीक ने चोरी कर धूम मचाया है और माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी जांच शुरू कर दी है