JSW Energy Share Price: जेफरीज ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद निवेशकों को JSW एनर्जी लिमिटेड के शेयर में “निचले स्तर पर खरीदारी” की सलाह दी है। हालांकि, इसने शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को 860 रुपये से 21% घटाकर 680 रुपये कर दिया है। इस बीच JSW एनर्जी के शेयर दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आज 29 जनवरी को एनएसई पर 7% से ज्यादा गिर गए