सूडान: मानवाधिकार हनन मामले रोकने के लिए, हथियारों की ख़रीद-फ़रोख़्त पर पाबन्दी की मांग

image560x340cropped PIp4rH

सूडान में जारी युद्ध के दौरान मानवाधिकार हनन मामलों की जाँच के लिए गठित एक स्वतंत्र मिशन ने देश में हिंसक टकराव व यौन हिंसा पर लगाम कसने के लिए हथियारों की ख़रीद-फ़रोख़्त पर पाबन्दी लगाने का आग्रह किया है. अन्तरराष्ट्रीय तथ्य-खोजी मिशन ने अपनी एक रिपोर्ट में क्षोभ व्यक्त किया कि परस्पर विरोधी सैन्य बलों ने दंडमुक्ति की भावना के साथ अपराधों को अंजाम दिया है, जिनमें से अनेक को अन्तरराष्ट्रीय अपराधों की श्रेणी में रखा जा सकता है.