IndusInd Bank के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें IndusInd Bank का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 980-1000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 960 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 950 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी