कोविड के दौरान से ही केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए गरीबों को मुफ्त राशन का तोहफा मिल रहा है। इसका लाभ करोड़ों लोगों को मिल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में इस योजना का लाभ कई ऐसे लोग भी उठा जो लाखों कमाते हैं और इनकम टैक्स भरते हैं। ऐसे कार्ड धारकों पर अब बड़ी कार्रवाई हुई है
यूपी में 11 हजार से ज्यादा राशनकार्ड रद्द, इनकम टैक्स चुकाने वाले भी मुफ्त में ले रहे थे राशन
![यूपी में 11 हजार से ज्यादा राशनकार्ड रद्द, इनकम टैक्स चुकाने वाले भी मुफ्त में ले रहे थे राशन 1 RationCard03 mZoYpP](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/RationCard03-mZoYpP.jpeg)