US Plane Collide: अमेरिका विमान हादसे में ‘कोई जिंदा नहीं बचा’! सभी 67 लोगों के मारे जाने की आशंका

US Plane Collide v9ah57

US Plane Collide: DC फायर चीफ ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई जिंदा नहीं मिला। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, पोटोमैक नदी से अब तक कम से कम 27 शव बरामद किए गए हैं, जहां घातक भिड़ंत के बाद दोनों विमान गिरे थे। अभी यह नहीं बताया गया है कि हादसा किस वजह से हुआ, लेकिन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया

प्रातिक्रिया दे