

(खबरें अब आसान भाषा में)
JSPL पर मॉर्गन स्टैनली ने 1,200 रुपये का टारगेट दिया है। उन्होंने इसके साथ ही इस स्टॉक पर “ओवरवेट” रेटिंग दी है। लेकिन उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पूंजीगत खर्च योजना की खबर ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया है। वहीं सिटी ने शेयर पर 765 रुपये के मूल्य लक्ष्य के साथ “बिकवाली” करने की रेटिंग दी है