Budget 2025: डिस्क्रिशनरी कंजम्पशन सेक्टर पर झुकाव ज्यादा, इंफ्रा, पावर, एयरपोर्ट में तेजी संभव- सुनील सिंघानिया

sunilsinghania1 bXrW23

सुनील सिंघानिया ने कहा बाजार की चाल का अंदाजा लगाना मुश्किल है। पिछले 2-3 साल में बाजार में अच्छी तेजी रही थी। कई शेयरों के वैल्युएशन काफी महंगे हुए है। पिछले 6 महीने से इकोनॉमी में काफी चुनौतियां रही है। GDP, नतीजों में सुस्ती रही, वैल्युएशन महंगे हुए थे। ऐसे में बाजार में समय-समय पर करेक्शन आना भी जरूरी है

प्रातिक्रिया दे