भारत- साउथ अफ्रीका के बीच कितने बजे से खेला जाएगा फाइनल… यहां देखें लाइव

ind vs sa t20 final live stream 2025 02 3c3c37b4360e5d8a9bf170ceff16fb72 3x2 2L3eQW

Women’s World Cup 2025 Final Live Stream: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मैच रविवार (2 फरवरी) को खेला जाएगा. इस मैच को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12:00 बजे से देखा जा सकेगा . भारतीय टीम अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है. साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में ऑसट्रेलिया को 5 विकेट से हराया जबकि भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट हराकर दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया.