Prayagraj Mahakumbh 2025 Fire: महाकुंभ मेले में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की देर शाम को महाकुंभ के सेक्टर 18 में एक बार फिर से आग लग है। हालांकि समय रहते आग को बुझा लिया गया है। लेकिन इसमें कल्पवासी के दो टेंट जलकर राख हो गए। इसमें नकद रुपये भी जल गए हैं
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 में लगी आग, कल्पवासी के 2 टेंट जले, सामान जलकर राख
![Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 में लगी आग, कल्पवासी के 2 टेंट जले, सामान जलकर राख 1 Mahakumbhfire ZsQGrK](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/Mahakumbhfire-ZsQGrK.jpeg)