नई दिल्ली. सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम जानती है कि वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं. इस मैदान पर सर्वोच्च टी-20 स्कोर 240 रन है तो वहीं, न्यूनतम टी -20 स्कोर 160 रन है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम औसत 180 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा कर पाने में सफल रहती है. वानखेड़े की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. इस मैदान पर साल 2012 से लेकर 2023 के बीच भारत ने 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें भारत को तीन मैचों में जीत मिली है और दो में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने एक टी-20 मैच खेला है और उस मैच में इंग्लैंड को जीत मिली थी. इस लिहाज से मेहमान टीम पुराना इतिहास दोहराने को बेताब होगी .