भारत के सामने फिर अफ्रीका ने घुटने टेके,लगातार दूसरा टी-20 फाइनल में हार

chokers 2025 02 29b656ae7ca71d3dd6637f2a9230ed32 3x2

एक और वर्ल्ड कप के फाइनल में हार के साथ दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड कप में हारने का सिलसिला जारी रहा. मलेशिया में दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर चोकर्स साबित हुई. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 2023 से लेकर अब तक कुल चार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल गंवा दिए हैं जो ये दर्शाता है कि फाइनल का फोबिया किस तरह से प्रोटियाज टीम के सिर चढ़कर बोलता है. ह-19 वर्ल्ड कप में तो अफ्रीकी टीम भारत से एक तरफा मुकाबला हार गई.

प्रातिक्रिया दे