Ayodhya News: फैजाबाद के सपा सांसद अवधेश प्रसाद रविवार (2 जनवरी) एक प्रेस वार्ता के दौरान रो पड़े। उन्होंने कहा कि अगर अयोध्या के पास मृत पाई गई 22 वर्षीय दलित महिला के परिवार को न्याय नहीं मिला तो वह लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। अयोध्या फैजाबाद संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है
VIDEO: प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर रोने लगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, इस्तीफे की दे दी धमकी, जानें क्या है मामला
![VIDEO: प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर रोने लगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, इस्तीफे की दे दी धमकी, जानें क्या है मामला 1 AwadheshPrasadBreaksDown 1PXGP9](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/AwadheshPrasadBreaksDown-1PXGP9.jpeg)