हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में 48 स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित करेगी

screenshot2024 02 28085251 170909061883016 9 G00UNd

 हिमाचल प्रदेश सरकार तत्काल (रियल-टाइम) डाटा उपलब्ध कराने के वास्ते 48 स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित करेगी, ताकि मौसम का संशोधित पूर्वानुमान लगाया जा सके और उसके अनुसार तैयारियां की जा सके, खासतौर पर कृषि और बागवानी जैसे क्षेत्रों के लिए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य सरकार ने शुक्रवार को इन मौसम केंद्रों की स्थापना के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसका उद्देश्य मौसम संबंधी आंकड़ों की सटीकता बढ़ाना तथा जलवायु संबंधी चुनौतियों से निपटने की प्रक्रिया में सुधार लाना है। प्रारंभिक चरण में 48 मौसम केंद्र स्थापित किए जाएंगे तथा नेटवर्क का विस्तार चरणबद्ध तरीके से ब्लॉक स्तर तक किया जाएगा।

वर्तमान में, राज्य में आईएमडी द्वारा स्थापित 22 स्वचालित मौसम केंद्र कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह नेटवर्क पूर्व चेतावनी प्रणालियों और आपात स्थिति में जवाबी क्षमताओं को बढ़ाकर प्राकृतिक आपदाओं के प्रबंधन में महत्वपूर्ण सुधार करेगा।

इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार ने फ्रांस के द्विपक्षीय विकास वित्त तंत्र के संचालक एजेंसी ‘फ्रैंकेइस डे डेवलपमेंट’ के साथ एक व्यापक आपदा और जलवायु जोखिम न्यूनीकरण परियोजना के लिए 890 करोड़ रुपये प्रदान करने पर सहमति जताई।

यह भी पढ़ें:‘…तो सौ खून माफ’, हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आते ही बरस पड़ी BJP