
फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन एजेंसी (UNRWA) ने कहा है कि क़ाबिज़ पश्चिमी तट के जेनिन शरणार्थी शिविर में क़रीब 30 हज़ार निवासी अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हुए हैं. हाल ही में इसराइली सैन्य बलों ने सिलसिलेवार ढंग से एक बड़े इलाक़े में स्थित इमारतों को विस्फोट के ज़रिये ध्वस्त कर दिया था, जिसके बाद लोग सुरक्षा की तलाश में हैं.