DRC: गहराते संकट के बीच, गोमा एयरपोर्ट को फिर से खोले जाने की अपील

image560x340cropped 2rbPo6

काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवीय सहायता अधिकारी ब्रूनो लेमारिकस ने हिंसा प्रभावित नॉर्थ कीवू की राजधानी गोमा में हवाई अड्डे को तुरन्त खोले जाने का आग्रह किया है. उन्होंने आगाह किया है कि एयरपोर्ट के बन्द रहने से मानवीय सहायता अभियान पर असर हो रहा है.

प्रातिक्रिया दे