रैंकिंग की दुनिया में भी दिखा अभिषेक के छक्कों का असर, नंबर 2 पर पहुंचे

sixer king 2 2025 02 bc343eb9fc9e4e9cda131562b96e19f2 3x2 X7fLwz

अभिषेक शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में काफी फायदा पहुंचा है. अब वह पहले स्थान पर पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर रह गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अभिषेक शर्मा 40वें पायदान पर थे. दो धमाकेदार पारियों के दमपर अभिषेक ने 38 पायदान की उछाल मारते हुए नंबर दो की गद्दी पर अपना कब्जा बना लिया है. तिलक वर्मा को नंबर तीन पर सरकना पड़ा वहीं ट्रेविस हेड टॉप पर बने हुए हैं.

प्रातिक्रिया दे