अभिषेक शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में काफी फायदा पहुंचा है. अब वह पहले स्थान पर पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर रह गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अभिषेक शर्मा 40वें पायदान पर थे. दो धमाकेदार पारियों के दमपर अभिषेक ने 38 पायदान की उछाल मारते हुए नंबर दो की गद्दी पर अपना कब्जा बना लिया है. तिलक वर्मा को नंबर तीन पर सरकना पड़ा वहीं ट्रेविस हेड टॉप पर बने हुए हैं.