जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं.बैक इंजरी के चलते अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह लेने को 3 गेंदबाज तैयार हैं. इनमें तीसरे वाले को वनडे में डेब्यू का इंतजार है जो हाल में टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से हो रहा है.
3 गेंदबाज… जो चैंपियंस ट्रॉफी में ले सकते हैं जसप्रीत बुमराह की जगह
![3 गेंदबाज... जो चैंपियंस ट्रॉफी में ले सकते हैं जसप्रीत बुमराह की जगह 1 jasprit bumrah 6 2025 02 1dfa45616742cb894528eec4e6776dfa 3x2 1ElmbA](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/jasprit-bumrah-6-2025-02-1dfa45616742cb894528eec4e6776dfa-3x2-1ElmbA.jpeg)