विमान बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी बोइंग (Boeing ) का कहना है कि भारत और दक्षिण एशियाई देश अगले 20 साल में अपने बेड़े में 2,835 कमर्शियल विमान जोड़ सकते हैं, जो मौजूदा लेवल का चार गुना है। बोइंग का कहना है कि मिडिल क्लास की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी और शानदार इकोनॉमिक ग्रोथ की वजह से ऐसा हुआ है
भारत समेत दक्षिण एशिया में अगले 20 साल में कुल 2,800 जेट विमानों की होगी डिलीवरी
![भारत समेत दक्षिण एशिया में अगले 20 साल में कुल 2,800 जेट विमानों की होगी डिलीवरी 1 boeing U3UX8b](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/boeing-U3UX8b.jpeg)