ऑस्ट्रेलिया ने गॉल में जारी दूसरे टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस लिया है. मेजबान श्रीलंकाई गेंदबाजों की स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने बखिया उधेड़ कर रख दी. स्मिथ ने टेस्ट करियर का 36वां शतक जड़ा जबकि विकेटकीपर कैरी ने भी नाबाद सेंचुरी जड़कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.
91 रन पर गिर गए थे 3 विकेट… फिर आया स्मिथ- कैरी का जलजला
![91 रन पर गिर गए थे 3 विकेट... फिर आया स्मिथ- कैरी का जलजला 1 smith alex carey 2025 02 feeba80a33c62fd5fe6e14e9b27301c6 3x2 81pzh1](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/smith-alex-carey-2025-02-feeba80a33c62fd5fe6e14e9b27301c6-3x2-81pzh1.jpeg)