आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में कुछ ही दिन बचे हैं.सभी 8 टीमें इसकी तैयारी में जुट गई हैं. 19 दिन तक चलने वाले आईसीसी के मेगा इवेंट कई खिलाड़ी निखरेंगे तो कई बिखर जाएंगे. 19 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है जिसके मुकाबे पकिस्तान सहित यूएई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम को अगर चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी है तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को ही नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों को भी अपना बेस्ट देना होगा.
3 खिलाड़ी, बन सकते हैं टीम इंडिया के X फैक्टर, दिला सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी
![3 खिलाड़ी, बन सकते हैं टीम इंडिया के X फैक्टर, दिला सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 1 shreyas iyer 7 2025 02 e41b2fbe7c8411f09364fc5a76eb9eba 3x2 soBrKP](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/shreyas-iyer-7-2025-02-e41b2fbe7c8411f09364fc5a76eb9eba-3x2-soBrKP.jpeg)