Ola Electric ने कहा- EV मोटरसाइकिल अपनाने में लोगों को ईवी स्कूटर से लगेगा आधा समय

olaelectric2 Vnbet3

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक ने कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान कहा कि कंपनी को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के काफी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। इसमें ईवी स्कूटरों के लिए लगे समय का आधा या दो-तिहाई समय लगेगा। कंपनी के प्रबंधन ने कहा, स्कूटर के लिए ईवी ट्रांजिशन 1 प्रतिशत से भी कम पहुंच के साथ शुरू हुआ था। ये आज 20 प्रतिशत तक पहुंच गया है

प्रातिक्रिया दे