
भारत सहित दुनिया भर के विभिन्न स्थानों से आए करोड़ों श्रद्धालु, देश के उत्तर प्रदेश में स्थित प्रयागराज में हर 12 वर्ष में लगने वाले महाकुम्भ मेले में गंगा नदी में शुद्धिकरण स्नान कर रहे हैं. अनुमान है कि 6 सप्ताह चलने वाले इस मेले में, धार्मिक प्रथाओं में भाग लेने के लिए, भारत और विदेशों से लगभग 40 करोड़ लोग महाकुम्भ मेले में जुटेंगे. इसीलिए भारत में WHO, यह सुनिश्चित करने में लगा है कि कहीं पोलियो बीमारी नहीं फैले और सरकार के साथ मिलकर पोलियो की निगरानी मज़बूत करने में सहायता कर रहा है. अलबत्ता, भारत एक पोलियो मुक्त देश है.