Jharkhand Police Bharti: ‘ये मौत नहीं वोट के लालच में की गई हत्या है’, BJP ने CM हेमंत पर लगाया आरोप

91272453 170668661485816 9

झारखंड में बीते दिनों उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया के दौरान हुई दौड़ में 12 अभ्यर्थियों की मौत हो गई। राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर चल रही दौड़ के क्रम अभ्यर्थियों ने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं बड़ी संख्या मेंं अभ्यर्थियों के बेहोश होकर अस्पताल पहुंचने की भी खबरें आई। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं। अब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हमारा एक ही कार्यक्रम है झारखंड को कुशासन से मुक्त करना। चुनाव नजदीक देखकर 5 लाख नौकरी देने का वादा करने वाले यहां के मुख्यमंत्री को अब पता है कि इस समय कोई भर्ती नहीं हो सकती, इसलिए हाल ही में जो पुलिस भर्ती हुई, उसमें युवाओं को 10 किलोमीटर दौड़ाया गया, यह कहीं नहीं होता।

वोट के लालच में अभ्यर्थियों  हत्या की गई-शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि  बिना उचित व्यवस्था के हेमंत सोरेन की सरकार ने केवल वोट के लालच में युवाओं को गुमराह करने के लिए यह षड्यंत्र रचा, जिसके कारण 12 युवाओं की जान चली गई। यह कोई दुर्घटना नहीं है, बल्कि वोट के लालच में की गई हत्याएं हैं। सरकार को युवाओं की मौत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

12 अभ्यर्थियों की मौत पर सवालों के घेरे में हेमंत सोरेन

राज्य में उत्पाद सिपाही भर्ती के लिए 22 अगस्त से परीक्षा चल रही है। कड़ाके की धूप में दौड़ के दौरान छात्रों के बेहोश होने की लगातार खबरे आ रही है। इस बीच 12 अभ्यर्थियों ने अलग-अलग अस्पतालों में दम तोड़ दिया। अभ्यर्थियों की मौत के बाद CM हेमंत सोरेन ने बड़ा फैसले लेते हुए तीन दिनों के लिए परीक्षा के आयोजन को स्थगित कर दिया था। साथ ही भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव करने के भी आदेश दिए हैं। नए आदेशों के अनुसार, अब दौड़ का आयोजन सुबह 9 बजे के बाद नहीं किया जाएगा। फिजिकल एग्जाम सेंटर पर डॉक्टरों की व्यवस्था होगी।

CM हेमंत सोरेन की सफाई

वहीं, बीते दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि उत्पाद सिपाही परीक्षा में हो रही युवाओं की मौतें ऐसे नहीं हैं, कोरोना के टीके के कारण उनकी मौतें हो रही हैं। बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना काल में बीजेपी ने जो टीका लगाया है वो गलत टीका लगाया है जिसका दुष्प्रभाव देखा जा सकता है। लोग हल्की सी सर्दी-खांसी के चलते भी मर जा रह हैं। दौड़ते-दौड़ते और चलते-चलते लोग मर रहे हैं। बूढ़े बुजुर्ग ही नहीं बल्कि जवान लोग की भी जान जा रही है।

यह भी पढ़ें: अवधेश का अयोध्या में विरोध; नहीं मिला पीड़ित परिवार, उल्टे पांव भेजा