Chamunda Electricals IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, ₹50 के शेयरों की एंट्री पर मिला तगड़ा शॉक

chamunda YwTPnI

Chamunda Electricals IPO Listing: चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स 66केवीस्टेशंस तक के सबस्टेशन्स के ओएंडएम (ऑपरेशन और मेंटेनेंस), 220केवी तक के सबस्टेशंस की टेस्टिंग और कमीशनिंग और 1.5 मेगावाट सोलर पावर जेनेरेशन के बिजनेस में है। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

प्रातिक्रिया दे