बंगाल की खाड़ी में हलचल से IMD ने इन राज्‍यों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

monsoon showers boost madhya pradesh rainfall 10 above average sheopur sees 81 surge 1725553996204 16 9 ddddsg

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र अब बड़े दबाव में बदलने जा रहा है इसके चलते पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश से जूझ रहे देश के इन राज्‍यों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आज भी उन्हें राहत नहीं मिलने वाली। IMD ने बताया कि लो प्रेशर (अवदाब)आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम से लगभग 270 किलोमीटर, ओडिशा के गोपालपुर से लगभग 210 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल के दक्षिण दीघा से 370 किलोमीटर दूर स्थित है।  

आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अनुमान है कि तटीय आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों पर तो बहुत ज्यादा पानी बरसने का अनुमान लगाया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षेत्र में भीआज भारी बारिश की संभावना है। वहीं इसी राज्य के उत्तरी भागों में आज और कल दोनों दिन बारिश का अनुमान है।

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 9 और 10 सितंबर को देश के कई राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिमी बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में भी  9-10 सितंबर को हल्की से मध्यम वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है जो 12 सितंबर तक जारी रहेगी। इसके साथ ही झारखंड में मंगलवार और बुधवार को दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं 9 और 12 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

ओडिशा के 5 जिलों में ‘रेड अलर्ट’

ओडिशा की बात करें तो मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों तक इस राज्य में भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। IMD ने ओडिशा राज्य के पांच जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। हालांकि इन जिलों में पहले से ही बारिश हो रही है इसके साथ IMD ने समुद्र  में मछलियां पकड़ने वाले मछुआरों को भी चेतावनी दी है कि वो इन दिनों मछलिया पकड़ने के लिए समुद्र की ओर जाने का रुख न करें।

खाड़ी का लो प्रेशर झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना

IMD के  जारी किए गए बुलेटिन में ये भी बताया गया है कि सोमवार को मौसमी प्रणाली के ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों की ओर बढ़ने तथा गहन लो प्रेशर (अवदाब) में तब्दील होने का अनुमान लगाया गया है। IMD ने आगे कहा कि सोमवार की दोपहर तक पुरी और दीघा के बीच तटों को पार करने के बाद इसके अगले दो दिन में झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है। खाड़ी में आए लो प्रेशर की वजह से ओडिशा के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई थी।

भारी बारिश से बहुत नुकसान होने का अनुमान

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार को ओडिशा के खुर्दा, ढेंकनाल, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों में अलग-अलग जगहों पर जोरदार बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन पांच जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। सोमवार के लिए आईएमडी ने सूबे के कोरापुट, संबलपुर, गंजाम, कंधमाल, बोलांगीर, नया गढ़, सोनपुर, जाजपुर, बारगढ़, बौध, केंद्रपाड़ा और अंगुल  जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। ओडिशा तट पर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक की तेज सतही हवाएं चल रहीं हैं।

 

यह भी पढ़ेंः Weather Update: कहीं राहत, तो कहीं फिर बढ़ेंगी आफत… आज दिल्ली-UP समेत देशभर में कैसा रहेगा मौसम?