दुबई से लौटे चश्मदीद का चौंकाने वाला बयान, एक गलती से फंस सकता है हिंदुस्तान

दुबई में हाल हीं में खत्म हुई ILT टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने न्यूज 18 हिंदी से बातचीत में पिच को लकर जो खुलासा किया वो चौंकाने वाला है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ILT के मैच खेले गए और जो कुछ सबा करीम ने वहां देखा उसको देखकर कहा कि टीम में पांच स्पिनर्स की कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि दुबई की पिच पर घास छोड़ी जा रही है जहां गेंद के स्पिन होने के चांस कम है और ILT मैचों में भी तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिली है.

प्रातिक्रिया दे