अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अभी भी फैंसी शेयरों से बचें। चाहे शेयर 40% गिरे हों, जल्दबाजी ना करें। इस समय मिडकैप और स्मॉलकैप लेना मतलब आग से खेलना जैसा है। अपने आप को सिर्फ निफ्टी और निफ्टी जूनियर शेयरों तक सीमित रखें। निफ्टी के वैल्युएशन सस्ते हैं
(खबरें अब आसान भाषा में)