Deepak Nitrite Share Price में 1% से ज्यादा की गिरावट, लेकिन ब्रोकरेज ने दिया 52 वीक हाई से ऊपर का टारगेट प्राइस

Deepak Nitrite पर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि इसके Phenolics प्रोडक्शन में कमी आई है। इसके साथ ही नतीजों पर ज्यादा इंपोर्ट का भी असर दिखाई दिया। इस तिमाही में प्लांट का ऑपरेशन सामान्य हुआ है। ज्यादा इंपोर्ट का असर मार्च तक कम हो सकता है। उन्होंने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3000 रुपये प्रति शेयर तय किया है

प्रातिक्रिया दे