चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान-न्यूजीलैंड में… भारत की रहेगी नजर

pak vs nz 2025 02 8a8a88cb381e35e87da5f31315991a17 3x2 GEW1bk

PAK vs NZ Champions Trophy LIVE Streaming: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैपियंस ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा. यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच पर भारत की कड़ी नजर रहेगी.ये दोनों टीमें भारत के ग्रुप में हैं. सभी टीमों के लिए हर मैच अहम है. क्योंकि एक हार से टीम का गणित बिगड़ सकता है.

प्रातिक्रिया दे