Lucknow Building Collapse News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई जिसके मलबे में दबकर अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। NDRF को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है। वहीं,अब मरने वालों के नाम और फोन नंबर के साथ सूची जारी की गई है।
उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक, इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 28 लोग घायल हुए हैं जिन्हें राजधानी के लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव एवं राहत कार्य अब भी जारी है। बारिश की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आई।
मृतकों के नाम और फोन नंबर की लिस्ट
राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा घायलों और मृतकों की लिस्ट जारी की है। मृतकों की पहचान पंकज तिवारी (40), धीरज गुप्ता (48), अरुण सोनकर (28), राजकिशोर (27) और जसप्रीत सिंह साहनी (41), राज किशोर,(27 ) रुद्र यादव, (24 ) जगरूप सिंह( 35) के रूप में हुई है।
पहले से ही क्षतिग्रस्त थी बिल्डिंग
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम 4:45 बजे घटी। तीन मंजिला हरमिलाप कांप्लेक्स का उपयोग गोदाम के तौर पर किया जा रहा था। भवन के बेसमेंट में एक मोटर वर्कशाप और एक गोदाम था और फर्स्ट फ्लोर पर मेडिकल गोदाम , जबकि दूसरे फ्लोर पर एक अन्य गोदाम था। मेडिकल गोदाम में काम करने वाले और इस दुर्घटना में घायल आकाश सिंह ने बताया कि कर्मचारियों ने देखा कि भवन का एक स्तंभ क्षतिग्रस्त था। बारिश की वजह से हम लोग उतरकर बेसमेंट पर आ गए थे। हमने देखा कि भवन के एक स्तंभ में दरार आ गई थी। अचानक, पूरा भवन हमारे ऊपर गिर गया।
सीएम ने लिया घटना का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और वह बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने भी इस घटना के बारे में जिला मजिस्ट्रेट से बात की और राहत कार्यों एवं घायलों के इलाज से जुड़ी जानकारी ली।
यह भी पढ़ें:लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी 3 मंजिला इमारत, अब तक 8 लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी