BTST Stocks Ideas : एक दिन में मुनाफा देने वाले शेयर!

Dealing Room Check: Kotak Bank पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में आज घरेलू फंड्स की खरीदारी हुई है। डीलर्स को लगता है कि इस शेयर में 1980-1990 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है

प्रातिक्रिया दे