लार्ज कैप के साथ क्वालिटी मिडकैप शेयरों पर भी रहे फोकस, टेस्ला के आने से नहीं होगा कोई बड़ा असर -गौतम त्रिवेदी

गौतम त्रिवेदी ने कहा कि बैंकिग शेयरों के वैल्यूएशन तो अच्छे हैं। लेकिन इनकी ग्रोथ की संभावना कमजोर दिख रही है। आरबीआई ने अनसिक्योर्ड लोन पर नकेल कसी है,यह सही भी है। लेकिन जब तक प्राइवेट सेक्टर कैपेक्स बढ़ता नहीं है तब तक लोन का मांग नहीं बढ़ने वाली है

प्रातिक्रिया दे