FPI ने फरवरी में अब तक शेयरों से निकाले ₹23710 करोड़, 2025 में अभी से आउटफ्लो ₹1 लाख करोड़ के पार

dollar4

FPI Selling in February: फरवरी में अब तक FPI ने डेट या बॉन्ड बाजार से भी पैसे निकाले हैं। उन्होंने बॉन्ड में जनरल लिमिट के तहत 7,352 करोड़ रुपये और वॉलंटरी रिटेंशन रूट से 3,822 करोड़ रुपये निकाले हैं। कुल मिलाकर विदेशी निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं

प्रातिक्रिया दे