
करुण नायर इनदिनों गजब की फॉर्म में हैं.उन्होंने रणजी ट्रॉफी फाइनल में केरल के खिलाफ शानदाा सैकड़ा जड़ा. मौजूदा घरेलू सीजन में करुण के बल्ले से निकला यह नौवां शतक है.शतक जड़ने के बाद करुण ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. दिन का खेल खत्म होने के बाद नायर ने खुद बताया कि क्यों उन्होंने ऐसा किया और यह सेलिब्रेशन किसके लिए था.