
अंडरटेकर डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया का बड़ा नाम है. जब यह खूंखार रेसलर रिंग में उतरता था तो उसके सामने आने से पहलवान डरते थे. लेकिन असल जिंदगी में यह पहलवान जिस मामूली चीज से डरता है उसकी शायद आपने कल्पना भी नहीं की होगी. यह ऐसी चीज है जिसे हम सब खूब पसंद करते हैं और चबा चबाकर खाते हैं. लेकिन इस चीज से ‘द डेडमैन’ को बहुत डर लगता है.