निकिता ने आगे दावा किया कि उसकी मौत की रात, उसने बार-बार मानव की बहन आकांक्षा से उस पर नजर रखने की अपील की। दोनों के बीच लीक हुई WhatsApp चैट इस बात का समर्थन करती है, जिसमें आकांक्षा निकिता से मानव की कॉल को “अनदेखा” करने और सो जाने के लिए कहती दिख रही है