BREAKING: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कई बड़े नाम

arvind kejriwal minister atishi and manish sisodia 1723270979423 16 9 Cj7npb

Haryana Vidhan Sabha Election: आम आदमी पार्टी (AAP) हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय और विश्वास से भरी नजर आ रही है। कांग्रेस से गठबंधन पर बात न बनने के बाद आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। 

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है, जिसमें 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। बड़ी बात ये है कि AAP की इस लिस्ट में जुलाना से कविता दलाल को प्रत्याशी को बनाया गया है, जो हॉट सीट मानी जा रही है, क्योंकि यहां से कांग्रेस ने मशहूर पहलवान विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है। वहीं लाडवा से CM नायब सिंह के खिलाफ जोगा सिंह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी

वहीं इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। सूची में में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान का नाम शामिल है। 

इस लिस्ट में दिल्ली के दो पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का भी नाम शामिल है, जो कुछ समय पहले ही जेल से बेल पर बाहर आए हैं। वहीं स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पंजाब के कई कैबिनेट मंत्रियों का भी नाम है, लेकिन बड़ी बात ये है कि अरविंद केजरीवाल का नाम भी इस लिस्ट में डाला गया है, जो इस वक्त जेल में हैं। उनकी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई और उनकी न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। 

ये भी पढ़ें- लग्जरी कार, बेशुमार सोना और करोड़ों की प्रॉपर्टी… Vinesh Phogat के पास कितनी धन-दौलत? किया खुलासा