
Ambuja Cements-Orient Cement Deal: पिछले साल अक्टूबर 2024 में अदाणी ग्रुप ने सीके बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) को खरीदने का ऐलान किया था। अब इस प्रस्ताव को कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की हरी झंडी मिल गई है। जानिए कि ओरिएंट सीमेंट की कितनी हिस्सेदारी अंबुजा सीमेंट्स खरीदने वाली है और किस वैल्यू पर?