अमेरिका दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस तरह का बयान दिया उससे देश में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। एक तरफ सिख समुदाय के लोग आज उनके सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी चौतरफा उनपर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमकर घेरा।
गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होनी चाहिए। अफजल गुरु की फांसी रुकवाने के लिए रात में टुकड़े टुकड़े गैंग कोर्ट खुलवा देते हैं। पंडित जी ने जो देश के साथ किया है उसके घाव अभी तक नहीं भरे। भारत की जमीन चीन को दे दी। सोनिया और राहुल तमाम लोगों को मिलकर देश से माफी मांगनी चाहिए।
संजोली की घटना पर क्या बोले गिरिराज सिंह?
वहीं हिमाचल प्रदेश के संजोली में अवैध मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “देश के अंदर एक साजिश चल रही है, जहां जहां हिंदु आबादी है वहां मुस्लिमों को बसाकर क्षेत्र पर कब्जा करो। ये सोच पीएफआई लेकर चलती है। देवभूमि में ही नहीं, मैं वहां के हिंदुओं को बधाई देता हूं कि उन्होंने वहां आवाज उठाई पर कांग्रेस चुप है। जहां-जहां अवैध मस्जिद हैं उसे ढहा दिया जाना चाहिए। यूपी के 500 से अधिक मदरसों ने सरेंडर किया, मदरसों में आतंकी पैदा होते हैं।”
समानता के अधिकार को खत्म करना चाहते हैं राहुल: निशिकांत दुबे
लोकसभा में विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “राहुल गांधी आरक्षण के बारे में एक बहुत बड़ी बात बोल गए कि हम आएंगे तो देखेंगे कि आरक्षण कब खत्म करना है, कांग्रेस की ये आरक्षण खत्म करने की साजिश है। ये पहले SC,ST को आरक्षण देने के लिए तैयार नहीं थे… कांग्रेस हमेशा से OBC आरक्षण का विरोध करती रही है… यहां राहुल गांधी भाषण देते हैं कि हम जातिगत जनगणना कराएंगे और 50% से उपर आरक्षण देंगे… फिर आप बाहर जाकर ऐसे बयान देते हैं, आप समानता के अधिकार को खत्म कर देना चाहते हैं?… यदि आपमें हिम्मत थी तो आपने कर्नाटक में जातिगत जनगणना क्यों लागू नहीं किया?”
इसे भी पढ़ें: ‘कांग्रेस के युवराज देश से आरक्षण समाप्त करने का कुचक्र रच रहे’, CM योगी का राहुल गांधी पर हमला