9/11 हमलों के पीड़ितों को श्रृद्धांजलि, न्यूयॉर्क सिटी के साथ एकजुटता

image560x340cropped wMiTry

संयुक्त राष्ट्र ने न्यूयॉर्क सिटी में 11 सितम्बर 2001 को अल-क़ायदा आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों में मारे गए 2,977 लोगों को अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की है. 23 वर्ष पहले, इस दिन आतंकियों ने चार विमानों को हाइजैक कर लिया था और फिर इन्हें अमेरिका के शहरों में इमारतों से टकरा दिया.