प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए 19 सितंबर को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनाव से पहले शेर-ए-कश्मीर पार्क, श्रीनगर में भाजपा की एक विशाल रैली को संबोधित करने के लिए 19 सितंबर को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।’’
उन्होंने बताया कि…
उन्होंने बताया कि रैली में करीब 30,000 पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वरिष्ठ भाजपा नेता मोहम्मद अनवर खान को रैली का प्रभारी नियुक्त किया गया है।’’ केंद्रशासित प्रदेश में मतदान तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा, जबकि मतों की गिनती आठ अक्टूबर को की जाएगी।
ये भी पढ़ें – गणेशोत्सव पर 2,500 से ज्यादा मूर्तियां विसर्जित, हर्षोल्लास का माहौल