बलात्कार-हत्या मामला: सीबीआई ने संजय रॉय, 4 जूनियर डॉक्टर और दो पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की

kolkata rape murder case 1725442987852 16 9 ACZfkC

Kolkata News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने आरजी कर अस्पताल मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय से बुधवार को एक और दौर की पूछताछ की।

‘प्रेसीडेंसी करेक्शनल होम’ में की जा रही यह पूछताछ अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार और उसकी हत्या के मामले की जांच का हिस्सा है।

इसके अलावा, केंद्रीय जांच एजेंसी की एक अन्य टीम ने सुबह चार जूनियर डॉक्टरों से पूछताछ की और बाद में कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (उत्तर) अभिषेक गुप्ता एवं खुफिया विभाग (डीडी) विशेष के उपायुक्त विदित राज भुंडेश से भी पूछताछ की गई।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने पुलिस अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ की कि उन्होंने जांच किस प्रकार की।’’

यह भी पढ़ें: महिला ने 10 मर्दों से की शादी फिर लगाया रेप का आरोप, हाईकोर्ट भी हैरान; बोला- हनीट्रैप को पीछे…