युद्धग्रस्त ग़ाज़ा पट्टी में इसराइली सैन्य बलों की कार्रवाई में घायल हुए 22 हज़ार से अधिक लोगों से अधिक लोगों को जीवन बदल देने वाले ज़ख़्मों व शारीरिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, इन घायलों को अगले कई सालों तक पुनर्वास व देखभाल सेवाओं की आवश्यकता होगी.
ग़ाज़ा: युद्ध में घायल हज़ारों फ़लस्तीनियों को, लम्बे समय तक पुनर्वास सेवाओं की दरकार
![ग़ाज़ा: युद्ध में घायल हज़ारों फ़लस्तीनियों को, लम्बे समय तक पुनर्वास सेवाओं की दरकार 1 image560x340cropped fUfPku](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/09/image560x340cropped-fUfPku.jpeg)