
शनिवार को स्थानीय पुलिस ने एजेंट को इंडियाना से वाशिंगटन की यात्रा कर रहे एक कथित “आत्मघाती” व्यक्ति के बारे में अलर्ट जारी किया था। आधी रात के आसपास, सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने 17th और F स्ट्रीट, NW के पास उस व्यक्ति की खड़ी गाड़ी का पता लगा लिया, और पास में ही पैदल चल रहे एक व्यक्ति को भी देखा, जो दी गई डिटेल से मेल खाता था